Search
Close this search box.

गाजीपुर के गांवों में पीडीए की हुई चर्चा, बोले गोपाल यादव- खतरे में है पिछड़ों का सामाजिक न्याय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सेक्टरवार चल रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम के तहत जखनियां विधान सभा के मीरपुर, धामूपुर,भरतपुर,खेमाजित पुर,जंगीपुर विधान सभा के रसूलपुर कन्धवारा,जमानियां विधान सभा के हथौरी गांव मे पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने जखनियां विधान सभा के धामूपुर गांवसभा में पीडीए चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नापाक हरकतों के चलते आज संविधान पर खतरा आसन्न् है जिसके चलते मुल्क के लोकतंत्र, धर्म निरपेक्ष स्वरूप और गरीबों पिछड़ो को मिलने वाला सामाजिक न्याय खतरे मे हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता अपना बलिदान देकर भी करेगा देश के संविधान की रक्षा। समाजवादी पार्टी अम्बेडकर जी के संविधान पर कत्तई आंच आने नही देगी। उन्होंने कहा कि संविधान है तो गरीब जिन्दा है। संविधान सुरक्षित है तो हमारे हक और अधिकार सुरक्षित है। उन्होंने भाजपा सरकार को संविधान विरोधी बताते हुए कहा कि यह सरकार संविधान बदलना चाहती है। यह सरकार संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों को छिनना चाहती है।यह सरकार देश के गरीबों ,पिछड़ो, और दलितों को मिलने वाला आरक्षण से वंचित रखना चाहती है। आज देश के नौजवान, गरीब, पिछड़े सरकार के संविधान विरोधी रवैये से पूरी तरह खफा है। पुरोधाओं को नमन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सामाजिक न्याय की विरोधी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही के रास्ते पर है,सरकार के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को यह सरकार बुलडोजर की ताकत पर दबा रही है। यह सरकार डॉ अम्बेडकर जी की सोच के खिलाफ है। यह सरकार देश के गरीब,दलितों और पिछड़ो को आरक्षण से वंचित रखना चाहती है। वह देश के नौजवानों को इसीलिए नौकरी नही दे रही है कि इस देश के गरीबों,पिछड़ों और दलितों को आरक्षण देना पड़ेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से अवधेश यादव, राजेन्द्र यादव, जमुना यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, अनिल यादव, सुनील बिन्द, राजू भारती,अमित ठाकुर, अभिषेक कुशवाहा,आलोक कुमार, ओमप्रकाश राम,आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।