हल्दी,बलिया।विकास खंड बेलहरी के ग्राम सभा बिगही में शुक्रवार को अनुसुचित जाति के लिए आरक्षित सस्ते गल्ले की दुकान के लिए खुली बैठक की गई, शोरगुल व गहमा-गहमी के बीच तीन लोगों ने आवेदन किया। जिसमें जयदेव पाश्वान का उम्र कम था जिससे उनकाआवेदन निरस्त कर दिया गया, वहीं दो लोगों मे एक सजंय राम ने अपना आवेदन वापस ले लिया।
और बिसाल कुमार पुत्र मोहन प्रसाद का निर्विरोध कोटा का चयन किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार को एडीओ पंचायत मनोज कुमार गुप्ता के देख-रेख में खुली बैठक की गयी इस मौके पर ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी सचिव बिनोद कुमार ग़ुप्ता विनय कुमार सिंह,उपेन्द्र यादव सुरेन्द्र राम, मित्रेश तिवारी आशीष कुमार आदि रहे। थानाध्यक्ष बांसडीह रोड अखिलेश पाण्डेय, मनियर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दुबे ,बांसडीह रोड चौकी इन्चार्ज अजय कुमार सिह ,एस आई सुरेन्द्र सिह ,ओम नरायण पाठक अपने मातहतों के साथ शांति व्यवस्था कायम रखे।,
