Search
Close this search box.

कुष्ठ रोगियों से बापू को था स्नेह: वरूण ज्ञानेश्वर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बेरूआरबारी (बलिया)

स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में गुरुवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०वरूण ज्ञानेश्वर की अध्यक्षता में महात्मा गांधी के पुण्यतिथि कुष्ठ दिवस के रूप में मनाई गई। सर्व प्रथम गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।इस अवसर पर डा०वरूण ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कुष्ठ रोगियों के प्रति स्नेह व सेवाभाव रखते थे,इसलिए पुण्य तिथि को कुष्ठ दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि बापू ने कुष्ठ रोगियों का सेवा कर यह सन्देश दिया कि कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की सेवा करने से या उनके पास रहने से रोग नहीं फैलता है। कुष्ठ की बीमारी कीटाणुओं से होती है और इसका इलाज पूर्णत:सम्भव है। वहीं इस रोग का पहचान करना भी आसान है। चमड़े पर किसी प्रकार का दाग या धब्बा हो और जिसमें दर्द ना हो इस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं,साथ ही ऐसे दाग धब्बे में खुजली भी नही होती है। एनएमएस धनेश पांडेय ने बताया कि जनपद में 30 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक कुष्ठ पखवारा का आयोजन किया गया है। जिसमें ग्राम-सभाओं, स्कूलों एवं धार्मिक संस्थानों में जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर संचालित किया जा रहा है । जिसमें कुष्ठ मरीजों को खोज कर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर नि:शुल्क चिकित्सा की व्यवस्था उपलब्ध है। इस अवसर पर बीपीएम विनय कुमार, डा०आर.के. श्रीवास्तव,डा०पी. के.शुक्ला,डा० एस.के.सिंह,डा० संजय यादव, रमाशंकर,संपत, विनय,राजनाथ, मुकेश एवं विश्वेन्द्र चौरसिया फार्मशिष्ठ धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

सुधीर कुमार मिश्र।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।