गाजीपुर – आदर्श इंटर कॉलेज हेतिमपुर में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वशिष्ठ सिंह यादव ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीत, स्वागत गीत, सोशल मीडिया ड्रामा, सास-बहू नाटक, और ‘बरसो रे मेघा’ व ‘चिकनी चमेली’ जैसे नृत्य प्रस्तुत किए गए। इनमें आयुषी, खुशबू, प्रियांशी, मधु, नैन्सी, साधना, विकास, नवीन, आरोही, और स्नेहा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में छात्रों के माता-पिता और मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य शिवपूजन यादव उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य वशिष्ठ सिंह यादव ने छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस भव्य आयोजन का संचालन विजय बहादुर ने किया। मौके पर ओमप्रकाश यादव, शिवनारायण यादव, राम आशीष यादव, हनुमान, राजेश यादव, रामानंद यादव, पूनम मैडम, वर्षा रानी, गीता मैडम सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित थे।
