नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर-बलिया में धूमधाम से 76वाॅ #गणतंत्र दिवस मनाया गया
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सरस्वती शिक्षा परिषद एवं विद्यालय प्रबंध समिति के #अध्यक्ष श्री रामकुमार तिवारी जी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के पश्चात भारत माता की आरती के द्वारा किया गया। इससे पूर्व प्रांगण में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण विद्यालय के पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान शैलेन्द्र त्रिपाठी जी ने कहा कि आज का दिन उन देशभक्तों के त्याग, तपस्या, शौर्य और बलिदान की अमर कहानियों को याद करने का दिन है जिनके कारण हम गणतंत्र स्थापित कर सके है। शताब्दियों की परतंत्रता के उपरांत हमने 15 अगस्त 1947 को आजादी पायी। देश के स्वतंत्र होने के ढाई वर्ष पश्चात् के 26 जनवरी 1950 को देश के कर्णधारों ने भारत के नवीन संविधान को लागू किया तभी से भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति कहलाते है और 26 जनवरी 1950 से ही आज के दिन को हम सभी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते है।
गणतंत्र_दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सरस्वती शिक्षा परिषद एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रामकुमार तिवारी जी ने कहा कि संविधान का निर्माण सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक न्याय के लक्ष्य का प्राप्ति एवं व्यक्ति की गरिमा एवं अधिकारों के रक्षण हेतु किया गया था।
उक्त कार्यक्रम में माननीय अतिथि जी का स्वागत विद्यालय आचार्य श्रीमान दिवाकर सिंह एवं श्रीमान सचिन्द्र मिश्रा के घोष भैयाओ के द्वारा किया गया |
साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान शैलेंद्र तत्रिपाठी जी ने नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर-बलिया के तरफ से पुरे देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए भी दी |
