Search
Close this search box.

न्यू होराइजन एकेडमी गाज़ीपुर में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ हुआ संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाजीपुर। क्रिएटिव विजन सोसाइटी द्वारा संचालित नगर के तुलसी सागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी गाज़ीपुर द्वारा 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
समारोह की शुरुआत आदरणीय उप प्रधानाचार्या महोदया सरिका राय द्वारा ध्वजारोहण समारोह से हुई जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया तत्पश्चात उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए संविधान के महत्व और हमारे कर्तव्यों पर जोर दिया। छात्रों द्वारा देशभक्ति संबंधित भाषण दिए गए। मिस्बाह फातमा कक्षा 6, शिवांशु राय कक्षा 6, सृष्टि श्रीवास्तव कक्षा 5 आदि द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ शिक्षिकाओं और कर्मचारियों का सक्रिय भागीदारी रही जिसमें किरण बाला राय, रिया राय, सुनीता मिश्रा, विभा राय, कनक राय, नीरज उपाध्याय आदि का योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में बच्चों में मिठाइयां बांटी गई। इस प्रकार आज का 76वां गणतंत्र दिवस शानदार रहा। अंत में विद्यालय के सचिव प्रोफेसर अमरनाथ राय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।