बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस क्रम में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया, जिसका निरीक्षण पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन जी. ने किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित को महत्वपूर्ण सुधार के लिए जरूरी निर्देश दिए।
एसपी ने परेड का बारीकी से निरीक्षण करते हुए प्रतिभागियों के मार्च पास्ट की गुणवत्ता परखी। उन्होंने परेड को और अधिक सुव्यवस्थित एवं आकर्षक बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही गणतंत्र दिवस पर होने वाले अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। इस दौरान कई विद्यालय के बच्चों ने सूक्ष्म प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि, सीओ सिटी अंजनी कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहाना शीतला प्रसाद पाण्डेय और प्रतिसार निरीक्षक रमाकान्त पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि आगामी गणतंत्र दिवस समारोह भव्य और यादगार बने।
