गाजीपुर मनिहारी। शादियाबाद अंतर्गत प्रतिष्ठित अनुराग टाइल्स एवं मार्बल शादियाबाद के प्रोपराइटर अनुराग यादव का जन्मदिन बहुत सादगी के साथ मनाया गया उनके 28 में जन्मदिन पर पूर्व छात्र नेता पीजी कॉलेज गाजीपुर पीयूष विक्रम यादव ने केक काटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया तथा आपका जन्मदिन बहुत अच्छा मंगलकारी सपनों को साकार करने वाला और कामनाओं को पूर्ण करने वाला हो। पूर्व प्रधान गौरी शंकर ने अनुराग यादव को के खिलाकर शुभ आशीर्वाद दिया उक्त मौके पर सोनू यादव मातृभूमि ग्रुप लखनऊ, अजीत विक्रम यादव पत्रकार, संतोष यादव पवन यादव रोहित यादव केक खिलाकर उनके दीर्घायु एवं पदोन्नति के लिए शुभकामना दिया
