श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना रेवती को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 23.01.2025 थाना रेवती पुलिस टीम के उ0नि0 श्री रामसकल यादव मय हमराह हे0का0 श्रीप्रकाश सिंह, हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद यादव व का0 बलिराम कुमार के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन में हरिहाकला चौराहे पर मामूर थे कि दौराने वाहन चेकिंग भोज छपरा चट्टी की तरफ से 01 पिकप व 01 मैजिक ढाला तेज रफ्तार से आ रही थी जिसे चौराहे पर टार्च देकर रुकने का इशारा किया गया तो उक्त दोनों वाहन के चालक तथा उक्त पिकप वाहन में बैठा एक अन्य व्यक्ति अपने अपने वाहनो को खड़ा करके गाड़ी से उतर कर भागना चाहे कि जिन्हें रेवती पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही गाड़ी के पास से ही 03 नफर व्यक्तियों 1. बृजेश यादव पुत्र परमात्मा यादव सा0 हड़िहाकला थाना रेवती जनपद बलिया उम्र करीब 28 वर्ष 2. पिन्टू यादव पुत्र सुमन यादव सा0 कोलेन पाण्डेय का टोला थाना रेवती जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष 3.सूरज कुमार यादव पुत्र लक्ष्मण यादव सा0 हरिहाकला थाना रेवती जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष को पकड़ लिया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद गाड़ियों मे लदे हुए 07 राशि गोवंश बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा गया । बरामद दोनों वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 22/2025 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना रेवती जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता :-
1. बृजेश यादव पुत्र परमात्मा यादव सा0 हड़िहाकला थाना रेवती जनपद बलिया उम्र करीब 28 वर्ष
2. पिन्टू यादव पुत्र सुमन यादव सा0 कोलेन पाण्डेय का टोला थाना रेवती जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष
3. सूरज कुमार यादव पुत्र लक्ष्मण यादव सा0 हरिहाकला थाना रेवती जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष
बरामदगी-
1. 07 राशि गोवंश
2. 01 अदद पिकप वाहन UP60AT5465
3. 01 अदद मैजिक ढाला UP95T2527
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :-
1. उ0नि0 श्री रामसकल यादव थाना रेवती जनपद बलिया ।
2. हे0का0 श्रीप्रकाश सिंह थाना रेवती जनपद बलिया ।
3. हे0 का0 राजेन्द्र प्रसाद यादव थाना रेवती जनपद बलिया ।
4. का0 बलिराम कुमार थाना रेवती जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस ।
