Search
Close this search box.

मुख्य विकास अधिकारी ने नवनिर्मित मनरेगा खेल मैदान का किया लोकार्पण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज ने आज ग्राम पंचायत रुद्रवार में नवनिर्मित मनरेगा खेल मैदान का लोकार्पण तथा वृक्षारोपण किया।
मनरेगा खेल मैदान का निर्माण कार्य कन्वर्जेंस के अंतर्गत मनरेगा ,ग्राम निधि व क्षेत्र पंचायत निधि से कुल 4030000 की लागत से निर्मित किया गया ,जिसमे सोलर लाइट, बैटमिटन कोर्ट, ओपन जिम,बालीबाल कोर्ट,सांस्कृतिक मंच, पुरुष महिला शौचालय आदि की व्यवस्था है।
इस दौरान क्षेत्र पंचायत नवानगर प्रमुख श्री केशव प्रसाद चौधरी ,खंड विकास अधिकारी श्री विनोद कुमार बिंद ,ग्राम प्रधान श्रीमती नमिता राय व प्रधान प्रतिनिधि श्री पवन कुमार राय सहित समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी गण विकासखंड नवानगर तथा ग्रामवासी मौजूद रहे l

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मनरेगा मैदान न ही केवल रुद्रवार ग्राम पंचायत के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के बच्चों के लिए लाभदायक साबित होगा। यहाँ केयरटेकर भी रखा जाएगा। ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, अब इसी पार्क में किया जाएगा। बच्चों को शिक्षा के साथ साथ समेकित विकास के लिए जरूरी है कि वे खेलकूद और एक्स्ट्रा करिकुलम में भाग लें।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।