बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कैंप कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। टीकाकरण कार्यक्रम में सुधार के लिए जिलाधिकारी ने कड़े कदम उठाए हैं।
स्वास्थ्य विभाग को लेकर डीएम ने टीकाकरण में बाधा वाले क्षेत्रों में एसडीएम और बीडीओ को स्वयं जाकर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला विकास अधिकारी को सचिवों से सहयोग लेने को कहा गया है।इसके साथ टीकाकरण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले सचिवों, आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को टीकाकरण में आ रही कमियों को दूर करने का विशेष निर्देश दिया गया।शिक्षा विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने छात्रों की कम उपस्थिति पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जनपद के सबसे कम उपस्थिति वाले 10 विद्यालयों और प्रत्येक ब्लॉक के 5 कम उपस्थिति वाले विद्यालयों की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा गया है।
