विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ स्थित थाना रानीपुर में लंबे समय से जमा लावारिस दोपहिया वाहनों की नीलामी की घोषणा की गई है। थाना परिसर में अधिक जगह घेर रहे इन वाहनों को आपरेशन क्लीन के तहत नीलाम किया जाएगा।
राजकीय कोष में जमा
नायब तहसीलदार मुबारकपुर गोहना की अध्यक्षता में होने वाली यह नीलामी 30 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से थाना परिसर में आयोजित की जाएगी। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि नीलामी से प्राप्त होने वाली समस्त धनराशि को राजकीय कोष में जमा किया जाएगा।
निर्धारित तिथि और समय
नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि और समय पर थाना रानीपुर पहुंचकर प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। यह कार्रवाई थाने की भूमि को खाली करने और प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।
