हल्दी,बलिया।श्री हरेराम बाबा प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को बबुआपुर सोनवानी स्थित योगी बाबा के मैदान में पहला मैच मांझी व मधुबनी तथा दूसरा सहतवार व मिल्की बैरिया के बीच खेला गया।पहले मैच के मुख्य अतिथि कृपालपुर निवासी युवा समाजसेवी अधिवक्ता विद्याशरण चौबे उर्फ धनु चौबे तथा दूसरे मैच के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष हल्दी मिथिलेश कुमार ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया।
प्रथम मैच में टास जीत कर मधुबनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए मांझी की टीम ने 07 ओवर में 01 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज किया।तो वही दूसरे मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए सहतवार की टीम में निर्धारित ओवरों में 06 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाया,जवाब में उतरी मिल्की बैरिया की टीम ने निर्धारित ओवरों में 07 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना कर सिमट गई।जिससे सहतवार की टीम ने जीत दर्ज कर अगले मैच के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।मैच में अंपायर की भूमिका में भरत श्रीवास्तव और मंटू खरवार रहे तथा उद्घोषक की भूमिका में अजीत पटेल तथा स्कोरर डब्लू अंसारी रहे ।कमेटी के संयोजक व सचिव पिंटू मिश्रा ने सभी आगंतुको के प्रति आभार प्रगट करते हुए बताया कि मंगलवार का मैच बलिया बनाम नीरपुर के बीच खेला जाएगा।
