Search
Close this search box.

संविधान गौरव अभियान के तहत दलित बस्ती में विचार गोष्ठी का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिरनो – अंबेडकर पार्क, दलित बस्ती में संविधान गौरव अभियान के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा संयोजक श्री कृष्ण बिहारी राय और जंगीपुर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री राम नरेश कुशवाहा सहित क्षेत्र के कई प्रमुख नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
गोष्ठी में संविधान की महत्ता, समाज में समानता, और दलित उत्थान के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला महामंत्री अवधेश राजभर, पूर्व मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर, ग्राम प्रधान सुरेश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेंद्र कुशवाहा, राजू कुशवाहा और अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।विधवा और असहाय परिवारों को सिलाई मशीन वितरित


कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह कुशवाहा ने बिरनो क्षेत्र की विधवा और असहाय महिलाओं के उत्थान के लिए सिलाई मशीन वितरित की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास इन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम है।
कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष सोनू गुप्ता, हरि कुमार, रितिक कुमार, पिंटू राम, काजू वर्मा, नंदू राम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।