बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना थाना हलधरपुर क्षेत्र की हथिनी चट्टी के पास हुई।
घटना में मृत युवक की पहचान थाना सराय लखंसी क्षेत्र के बहरीपुर निवासी अंकित राजभर (19) के रूप में हुई है। वह अपने दो दोस्तों मनोज राजभर (25) और करन राजभर (20) के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर गहना स्थित अपनी नानी के घर से लौट रहा था।वापसी के दौरान हथिनी चट्टी के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
