Search
Close this search box.

मऊ में वृक्षारोपण में कई विभागों की धीमी प्रगतिः- डीएम ने जताई नाराजगी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सामने आया कि कई प्रमुख विभाग वृक्षारोपण कार्यक्रम में पिछड़ रहे हैं।

सहायक प्रभागीय वानिकीय अधिकारी रवी मोहन कटिहार ने बताया कि वृक्षारोपण की जियो टैगिंग में उच्च शिक्षा, नगर विकास, जल शक्ति और बेसिक शिक्षा विभाग अपेक्षित प्रगति नहीं कर पाए हैं। हालांकि, कुछ विभागों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। पुलिस, श्रम, कृषि, पर्यावरण और ग्राम्य विकास विभाग ने वृक्षारोपण में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है।

शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के स्थलीय सत्यापन की स्थिति भी चिंताजनक रही। अब तक केवल परिवहन विभाग का सत्यापन औद्योगिक विकास विभाग द्वारा किया गया है। इस धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने गंभीर नाराजगी व्यक्त की।

गंगा समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने नदियों की स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कचरा प्रबंधन के प्रति संवेदनशील बनाया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग कूड़े को निर्धारित स्थानों पर ही डालें, जिससे नदियों की स्वच्छता बनी रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।