ग्राम डुहा बिहार में स्थित बाबा बालखंडी नाथ जी के आश्रम पर हो 40 दिन के 108 कुंडिया कोटि होमात्मक अद्वैत राजसूय महायज्ञ में सार्थक सहयोग फाऊंडेशन ने आयोजित शिविर कैम्प का आयोजन किया है जो 31 दिन का सफर सबके सहयोग से पूरा हो गया। सार्थक सहयोग फाऊंडेशन के निदेशक शशांक चतुर्वेदी जी ने बताया कि
हमारा प्रयास लोगों निरोग रखने का है जिसके लिए हम अच्छे अच्छे डॉक्टर को शिविर में बुला रहे है। 31वें दिन बच्चों के डॉक्टर आरसी यादव के द्वारा बताया गया बच्चों को सर्दी जुकाम और खांसी से बचने के लिए बच्चों के तलवे और सिर को ढक कर उनके शरीर को गर्म रखें। डॉ अमित कुमार जनरल फिजिशियन जी के द्वारा शिविर में लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया गया तथा प्रियांशु मेडिकल एवं पैथलब माल्दह के सहयोग से शिविर में निःशुल्क खून जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। दुर्गेश चतुर्वेदी जी ने बताया कि सार्थक सहयोग फाऊंडेशन की द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैम्प में आज बाल रोग विशेषज्ञ के द्वारा आज 300 से अधिक मरीजों को इलाज के साथ दवा वितरण किया गया। हमारा मुख्य कार्य सभी लोगों को निरोग रखने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशेष योगदान डॉ सुधीर यादव, मांधाता यादव, आकाश यादव , मनीष विश्वकर्मा , रनजीत कुमार, अनीश कुमार एवं रीतू यादव आदि सम्मानित बंधु द्वारा सहायता प्रदान किया जा रहा है।