गाजीपुर – महाराजगंज पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत अतरौली (कालिका ढाबा) के पास शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रेलर चालकों, दयालाल यादव और रतन, को चोटें आईं।स्थानीय लोगों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद घायल चालकों को बाहर निकाला। प्रशासन की ओर से हादसे के चार घंटे बाद तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
महाराजगंज चौकी प्रभारी अतुल मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं थी। अब मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।