Search
Close this search box.

विधायक खेलकूद कुंभ का आगाज आज से

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में खेल समितियों का हुआ गठन

बलिया: स्वामी विवेकानंद की जयंती पखवाड़ा पर नगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक खेलकूद कुंभ का आगाज 12 जनवरी से होगा। इसे लेकर शनिवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के नारायणी सिनेमा स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित बैठक में इसकी रणनीति तय करने के साथ ही ग्राम व न्याय पंचायत स्तर पर खेल समितियों का गठन किया गया। ग्राम स्तर पर 12 व न्याय पंचायत स्तर पर 14 जनवरी से खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। न्याय पंचायत स्तर पर प्रमुख रूप से दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक कबड्डी व टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। खेल कुंभ के संयोजक पंकज सिंह ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर के विजित खिलाड़ी ब्लाक तथा वार्ड में विजित खिलाड़ी नगर क्षेत्र में आएंगे।

वहीं ब्लाक स्तर के विजित खिलाड़ी विधानसभा स्तर पर खेलेंगे। कहा इसके लिए पूरे नगर विधानसभा को दुबहड़, हनुमानगंज, बेलहरी व नगर क्षेत्र चार जोन में बांटा गया है। चारों जोन के विजेता खिलाड़ी विधानसभा स्तर पर आकर फाइनल में खेलेंगे। परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की खेलों इंडिया की तर्ज पर गांव से खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल कुंभ का आयोजन किया गया है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के परंपरागत खेलों के साथ ही शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कराटे व कुश्ती आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया जाएगा। आयोजन में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की भी मौजूदगी रहेगी। कहा इसमें न्याय पंचायत स्तर पर खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट आदि प्रदान किया जाएगा। बैठक में खेल संघ के अजीत सिंह, धीरेंद्र शुक्ल, डा.अजय प्रताप सिंह, कुंदन गुप्ता के साथ नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, अमिताभ उपाध्याय, अरुण सिंह बंटू, हर्ष सिंह, ग्राम प्रधान डब्लू ओझा, बबलू चौबे आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool