शैलेंद्र कुमार यादव
आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस द्वारा अनूठा अभियान चलाया गया। आज यातायात जागरूकता अभियान के तहत शहर के रौजा तिराहे पर यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्र व एल एन्ड टी के अधिकारियों द्वारा बिना हेल्मेट व सीट बेल्ट पहने हुए लोगों को गुलाब का फूल व पहनने वालों को पेन और चॉकलेट दिया गया। साथ ही यातायात नियमों के पालन की अपील भी की गई।यातायात प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में सभी वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।

अब किया जाएगा चालान
उन्हाेंने कहा कि इसके बाद भी यदि कोई यातायात नियमों की पालना नहीं करता है, तो चालान बनाकर जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई की जाएगी। मार्ग दुर्घटनाओं और उनमें लोगों की जान जाने के मामले में देश के खराब रिकार्ड से चिंतित सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने संबंधित एजेंसियों से इस बार सड़क सुरक्षा माह को पूरी गंभीरता से मनाने के लिए कहा है।