विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में आर्मी के जवान की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थिति में खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर गांव में मातम पसरा है। मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मामला थाना सरायलखंसी क्षेत्र अंतर्गत बकवल गांव का है। यहां पर आर्मी के जवान की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सविता यादव (42) पत्नी रंजीत सिंह यादव गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत चावर गांव की रहने वाली थी।परिजनों ने बताया कि सविता अपने परिवार के साथ मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बकवल गांव स्थित राज इंटर कॉलेज के बगल में किराए के मकान में रहती थी। पति आर्मी के जवान हैं, जिनकी वर्तमान तैनाती जम्मू में है। मृतका अपने पीछे 15 वर्षीय बेटी, 13 वर्षीय बेटा है और पति को छोड़ गई है।
गुरुवार की सुबह लगभग 7:00 बजे सविता ने अपने बच्चों को नाश्ता करा कर स्कूल भेज दिया। इसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में पंखे के सहारे दुपट्टा लगाकर फांसी के फंदे पर लटक गयी। इस घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।