कई दिनों से चल रहा था बीमार।
बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में 30 साल के युवक ने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब पिता ने कमरे का दरवाजा खोला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर सैकड़ों मुहल्ले वासियों की भीड़ इकट्ठा हो गयी है।
आपको बता दें यह पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहादतपुरा स्थित देव पब्लिक स्कूल के पास का है। यहां पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि आनंद यादव (30) मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जिसका इलाज गोरखपुर से चल रहा था।
बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 9:00 बजे घर की लाइट सही करने के लिए पिता भुनेश्वर यादव इलेक्ट्रीशियन को बुलाने के लिए गए हुए थे। जब वापस लौटे तो देखा कि उनका बेटा कमरे के अंदर पंखे में फंदे से लटका हुआ है। घटना को देख पिता चिखने चिल्लाने और रोने लगे, आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए।इसी दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना ई दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई। उधर मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी है।