सरकार देगी एक लाख का अनुदान।
विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की बैठक कैम्प कार्यालय पर संपन्न हुई।
बैठक के दौरान डीएम ने इस योजना के बारे में संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिए। इसी के साथ डीएम के द्वारा सोलर के बारे में फायदा और सरकार की तरफ से मिलने वाले अनुदान की विस्तार से जानकारी ली गयी।
बैठक के दौरान परियोजना प्रभारी अधिकारी अरविंद पाण्डेय ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि एक किलोवाट पर 45 हजार रुपये, दो किलो वाट पर 90 हजार रुपये तथा तीन किलो वाट या इससे अधिक पर एक लाख से भी अधिक सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 18525 लाभार्थियों द्वारा आवेदन किया गया है। उन्होंने बताया की 3 किलो वाट तक का सोलर लगाने पर लगभग 300 यूनिट माफ होगा। जनपद में 127 लाभार्थियों का रूट ऑफ सोलर लगाया जा चुका है।जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत जनपद में 16 हजार का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 16 हजार घरों की सोलर रूफटॉप से उत्पादित बिजली मुक्त होगी। जिसका उपयोग उपभोक्ता अपने विद्युत आवश्यकता की पूर्ति कर सकेगा।