Search
Close this search box.

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समीति ने जिला जेल में वितरित किया गया कंबल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार संजय श्रीवास्तव ज़ोनल सचिव/जेल पर्यवेक्षक वाराणसी जोन की उपस्थिति में जिला अपराध निरोधक कमेटी गाजीपुर के द्वारा जिला कारागार गाजीपुर में कैदियों को 100 नग कम्बल वितरित किया।इस अवसर पर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह , जेलर आर के वर्मा,डिप्टीजेलर रविन्द्र सिंह , सुखवती देवी , मौजूद रहे। जेल में कुल बंदियों की संख्या 676हैं।
आज बंदियों में विचाराधीन पुरूष 463 विचाराधीन महिला 21, सिद्धदोष पुरुष 125, सिद्धदोष महिला 10, अल्पवयस्क 57, महिला किन्नर 01, महिला के साथ बच्चे 06 है।आज सुबह नाश्ते में कैदियों को चाय ,दलिया दी गई, दोपहर खाने में रोटी, चावल, अरहर की दाल, आलू पालक मूली दी गई।जोन सचिव संजय श्रीवास्तव द्वारा कैदियों से पूछने पर बताया कि यहां जेल प्रशासन द्वारा हम लोगों को हर तरह से ख्याल रखा जाता है,

और खाने पीने की व्यवस्था जेल मैनुअल के लिए अनुसार मिलता है,जोन सचिव ने कैदियों से निवेदन किया इस वर्ष आपको जब भी रिहाई मिले भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे फिर आपको जेल आना पड़े। जिला सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि यह संस्था जेल मैनुअल के अनुसार कार्य करती है और कैदियों के शिक्षा, चिकित्सा,खान पान ,रख रखाव आदि की समय समय पर रिपोर्ट कर शासन को अवगत कराती है। इस मौके पर जिला अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह, मदन मोहन सिंह, मुकेश उपाध्याय, पवन मिश्रा,विनीत कुमार दुबे, सुनिल गुप्ता, डॉ अनिल चौहान,सुजीत कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, मोइद्दीन,शिवेश पाण्डेय, विनीत चौहान, सुनिल सिंह, शेर शाह उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool