गाजीपुर – रेलवे लाइन पार करते समय अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सामर्थ्य ढाबा के पीछे रेलवे लाइन के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया जब राहगीरों ने देखा कि एक अधेड़ का शव छत विक्षत हालत में पड़ा हुआ है आनन फानन में लोगों ने नजदीकी महाराजगंज पुलिस चौकी पर सूचना दिया।
शव की पहचान रमाशंकर राम उम्र 45 वर्ष पहाड़पुर उर्फ लंगरपुर थाना कोतवाली के रूप में हुई घटना की जानकारी मिलते ही परिजनो में चीख पुकार मच गया मृतक के दो पुत्र हैं घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब था किसी तरह जीवको पार्जन करते थे। इस घटना के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
इस संबंध में महाराजगंज चौकी प्रभारी अतुल मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शव का शिनाख्त कर मृतक के पुत्र के तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।