बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती के ससुराल में कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव मिला है। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों के तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
तीन साल पहले हुई थी शादी
पूरा मामला थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत समसाबाद कोठिया गांव का है। स्थानीय गांव के निवासी काशी पासवान की शादी लगभग साढ़े तीन साल पहले गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवठा गांव की रहने वाली माला से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए माला का उत्पीड़न करते थे।
ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतका माला के परिजनों ने बताया कि अभी लगभग 6 महीने पहले माला अपने मायका में आई थी। उस समय भी ससुराल के लोगों ने दहेज के लिए काफी परेशान किया था। लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि ससुराल के लोग कभी ऐसा भी कर सकते हैं। परिजनों ने माला के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
पोस्टमार्टम के बाहर रोती हुई मृतका की मां ने बताया कि मेरी बच्ची को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मार दिया है। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही है। मेरी बच्ची के हत्यारों को सजा मिलना चाहिए और हम सबको न्याय मिलना चाहिए।