Search
Close this search box.

नगर पालिका ने चिन्हित नहीं कर पाई जगह मऊ में सड़क पर ई-रिक्शा और वेंडरों का कब्जा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ में नगर पालिका द्वारा अभी तक वेंडिंग जोन और रिक्शा स्टैंड के लिए जगह चिन्हित नहीं किया गया है। शासन के आदेश के बाद भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा इसपर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। लिहाजा सड़क पर ही ई-रिक्शा और ठेला इत्यादि खड़े हो रहे हैं। इस वजह से रोजाना शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है।

अस्थायी दुकानों के लिए नहीं बना वेंडिंग जोन

आपको बता दें कि नगर क्षेत्र के आजमगढ़ तिराहा, गाजीपुर तिराहा, भीटी चौक, सदर चौक, मिर्जाहादीपुरा चौक, फातिमा चौराहा इत्यादि जगहों पर ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है। नगर पालिका द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी अभी तक अस्थायी दुकानदारों के लिए कोई भी वेंडिंग जोन नहीं बनाया गया है।

रिक्शा स्टैंड की जगह का अभाव

इसी के साथ टैक्सी स्टैंड के लिए भी कोई स्थान चिन्हित नहीं किया जा सका है। जिससे शहर में लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। शहर में ई-रिक्शा पर यातायात पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है, लिहाजा सड़क पर बेतरतीब ढंग से खरे रहते हैं और यातायात को प्रभावित करते हैं।
जाम से निजात का दिया आश्वासन

इस समस्या पर नगर पालिका के चेयरमैन अरशद जमाल ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए समय-समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि वेंडिंग जोन और रिक्शा स्टैंड के लिए स्थान चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही शहरवासियों को जाम से राहत मिल जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool