सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।
गोरखपुर का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) एक बार फिर चर्चा में है। इस बार मेस में खाना खाकर छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। इस सूचना से AIIMS प्रशासन में हड़कंप मच गया। मंगलवार की रात खाना खाने से लगभग 15 छात्रों को पेट मे दर्द और उल्टी की समस्या हुई।
इलाज के बाद 14 छात्रों को हास्टल भेज दिया गया, जबकि एक छात्र को एहतियात के तौर पर इमरजेंसी में रखा गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। लेकिन AIIMS में मेस की व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है।
AIIMS के एमबीबीएस, नर्सिंग छात्र व रेजीडेंट मंगलवार की रात भोजन करने मेस गए थे। उनकी संख्या लगभग 15 थी।
प्रतिदिन की तरह उन्होंने भोजन किया लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ गई। किसी छात्र के पेट में दर्द होने लगा तो किसी को उल्टी होने लगी। ठंड के मौसम में इस तरह की शिकायत आने पर हास्टल में अफरा-तफरी मच गई। सभी छात्रों को तत्काल इमरजेंसी में ले जाया गया।
देर रात अपने कमरे में पहुंचे छात्र
इमरजेंसी पहुंचते ही सभी छात्रों का इलाज किया गया। उन्हें दवाएं दी गईं। कुछ देर तक देखरेख में रखा गया। उसके बाद 14 को हास्टल भेज दिया गया। एक छात्र को अधिक दिक्कत थी, उसे इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। डाक्टरों का कहना है कि उसकी हालत भी खतरे से बाहर है। एहतियात के तौर पर उसे भर्ती किया गया है।
जिन्होंने पहले खाना खाया, उन्होंने भी ली दवा
15 छात्रों की तबीयत बिगड़ने से वे छात्र भी डर गए, जिन्होंने पहले खाना खाया था। सतर्कता दिखाते हुए उन्होंने भी दवाओं का सेवन किया। हालांकि उनमें से किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई। इस घटना के बाद छात्र मेस की व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। AIIMS प्रशासन के लोगों ने मेस में जांच भी की है।
माइक्रो बायोलोजी विभाग करेगा जांच
इस मामले को AIIMS प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। मेस में जिस खाने को खाकर छात्रों की तबीयत बिगड़ी है। माइक्रो बायोलाजी विभाग उसकी जांच करेगा। जांच में यदि कोई कमी मिली तो कार्रवाई की जाएगी। आशंका जतायी जा रही है कि खाना बासी रहा होगा। AIIMS प्रशासन माइल्ड फूड प्वाइजनिंग की बात कह रहा है।
पहले भी मेस के खाने में आ चुकी है शिकायत AIIMS के मेस को लेकर शिकायत पहले भी आ चुकी है।
उसके बाद जांच की गई थी। वहां एक्सापयरी डेट के सामान बचेने की बात सामने आयी थी। कुछ दिन तक मेस बंद भी था। लेकिन उसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
जानिए क्या कहता है AIIMS प्रशासन
AIIMS के मीडिया प्रभारी डा. अरुप मोहंती ने बताया
कि मेस में खाना खाने से कुछ छात्रों को दिक्कत हुई थी। इमरजेंसी में उनका इलाज किया गया। जांच में माइल्ड फूड प्वाइजनिंग की बात सामने आयी है। खाने का सैंपल लेकर मेस के संचालक को चेतावनी दी गई है। सैंपल की जांच की जाएगी।