Search
Close this search box.

गोरखपुर में किशोरी से घर में घुसकर छेड़खानीः

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रात में घर में घुस गया शोहदा, शोर सुनकर पिता पहुंचे तो भाग निकला।

सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।

गोरखपुर में एक किशोरी के साथ जबरन छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला रवि निषाद रात करीब 11 बजे किशोरी के कमरे में घुस गया और उससे जबरन छेड़खानी करने लगा। घटना गुलरिहा इलाके के एक गांव की है।

किशोरी ने जब शोर मचाया, तो उसके माता-पिता कमरे में पहुंचे। बेटी की आवाज सुनते ही वे तुरंत वहां पहुंचे, लेकिन आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। इस घटना के बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।किशोरी के पिता ने गुलरिहा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रात को अपने कमरे में सो रही थी। उसी दौरान पड़ोस का युवक रवि कमरे में घुस आया और गलत हरकत करने लगा।

गुलरिहा पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी रवि निषाद के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool