Search
Close this search box.

सीनियर नेशनल वॉलीबॉल टीम में हुआ राजेश सिंह का चयन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ के रानीपुर ब्लॉक क्षेत्र के पड़ी ग्राम निवासी राजेश सिंह पुत्र रामशब्द सिंह का चयन छत्तीसगढ़ सीनियर नेशनल वॉलीबॉल टीम में होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए राजेश सिंह के बड़े भाई राजन सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है।

राजेश सिंह पहले भी कई बार राष्ट्रीय टीमों के साथ खेल चुके हैं और अब वह सीनियर नेशनल टीम का हिस्सा बनकर क्षेत्र का नाम रोशन करने जा रहे हैं। जैसे ही इस खबर की सूचना मिली, राजेश सिंह के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई और राजेश को शुभकामनाएं दीं।

क्षेत्रवासियों ने दी बधाई

आनन्द दुबे, मानस तिवारी, शिवम् चौबे, गौतम शर्मा, मुन्ना चौहान, मनीष तिवारी, उग्रसेन सिंह सहित अन्य ग्रामवासी बधाई देने के लिए राजेश सिंह के घर पहुंचे। इन लोगों ने कहा कि राजेश बचपन से ही अपने क्षेत्र के गौरव को बढ़ाने के लिए बॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है। उन्हें विश्वास था कि वह एक दिन राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool