श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर श्री श्यामकान्त एवं थानाध्यक्ष चितबड़ागांव श्री प्रशान्त कुमार चौधरी के नेतृत्व में थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनांक-25/26-12-2024 की मध्य रात्रि करीब 12/1 बजे रात के बीच कुछ अज्ञात अराजक तत्वो दवारा जननायक शारदा नन्द अंचल जी की मुर्ति को खण्डित कर सिर तोड़ दिया गया है और टुटे हुए सिर को मौंके से गायब कर दिया गया है। जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ व आम जन मानस मे भारी आक्रोश था। इस संदर्भ में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-226/24 धारा 298 बीएनएस पंजीकृत कर दिया गया था विवेचना के क्रम में आज दिनांक 07.01.25 को थानाध्यक्ष चितबड़ागांव श्री प्रशान्त कुमार चौधरी, उ0नि0 श्री मयंक कुमार ,का0 अविनाश चौधरी के देखभाल क्षेत्र, पेण्डिंग विवेचना, तलाश वांछित, वारण्ट निष्पादन व रोकथाम जुर्म जरायम अपराध व अपराधियो पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यावाही तलाश वांछित अभियुक्त मे क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 226/24 धारा 298 बीएनएस मे वांछित अभियुक्त 01. गौरव यादव उर्फ आदित्य प्रताप यादव पुत्र अक्षय लाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम रामपुरचिट थाना चितबडागांव जनपद बलिया को बहदग्राम रामपुर चिट के पास से समय करीब 11.40 AM बजे गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
01. गौरव यादव उर्फ आदित्य प्रताप यादव पुत्र अक्षय लाल यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम रामपुरचिट थाना चितबडागांव जनपद बलिया
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष श्री प्रशान्त कुमार चौधरी थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया।
2.उ0नि0 श्री मयंक कुमार थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया।
3.का0 अविनाश चौधरी थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस।