Search
Close this search box.

मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा कर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के दिए निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में पी0ओ0 नेडा ने बताया कि शासन द्वारा पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना संचालित की जा रही है। सोलर रुफटॉप से उत्पादित बिजली मुफ्त होगी, जिसका उपयोग उपभोक्ता अपने विद्युत आवश्यकता की पूर्ति के लिए कर सकेगा। इस योजना के अंतर्गत निजी आवासों ग्रिड कनेक्टेड सोलर रुफटॉप संयंत्र की स्थापना से उत्पादित विद्युत का उपभोग भवन स्वामी द्वारा करने के उपरांत अवशेष विद्युत ग्रिड में चली जाती है, जिसका नेटमीटरिंग के माध्यम से विद्युत बिल में समायोजन संबंधित डिस्कॉम द्वारा किया जाता है। उपभोक्ता द्वारा सोलर संयंत्र की स्थापना में व्यय की गई धनराशि की प्रतिपूर्ति विद्युत बिल के बचत के रूप में तीन से चार वर्षो में हो जाती है। संयंत्र का जीवनकाल लगभग 25 वर्ष का होता है।
पी0ओ0 नेडा ने बताया कि शासन द्वारा जनपद को 10 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष कुल 21447 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, 2360 आवेदन आए हैं एवं अब तक 144 संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं।
जिलाधिकारी ने पी0ओ0 नेडा एवं वेंडर्स को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने वेंडर्स से कहा कि आवेदन करने वाले लोगों से वार्ता कर उन्हें योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए लाभान्वित किया जाय। यह प्रयास किया जाए कि लाभार्थी को सब्सिडी की धनराशि शीघ्र ही मिल जाय। सरकारी कार्यालयों में भी सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना में प्रगति लाई जाय। उन्होंने कहा कि विद्युत से संबंधित समस्या आने पर अधिशासी अभियंता, विद्युत से समन्वय कर समस्या का निस्तारण किया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool