Search
Close this search box.

ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्यहत्याः

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन पर रात्रि लगभग 6:40 बजे लाइट इंजन जो मऊ से चलकर आजमगढ़ के लिए जा रही थी। युवक ने इंजन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

कबिराबाद बाद निवासी युवक किसी कार्य से रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। इस बीच मऊ की तरफ से लाइट इंजन तेज गति से आई हुई दिखाई दिया। जिसके सामने यह अचानक कूद गया और उसकी चपेट में आने से इसकी मौत हो गई । मृतक धीरज कुमार गुप्ता (26) पुत्र अरुण कुमार गुप्ता निवासी मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के कबीराबाद जमालपुर का रहने वाला है। इस दर्दनाक घटना से पूरा रेलवे स्टेशन एवं आसपास के दुकानदार अवाक रह गए। मृतक के दो भाई वह एक बहन थी। मृतक अपने परिवार में सबसे छोटा था। जो कपड़े की दुकान चलाता था तथा बीटेक की तैयारी कर रहा था।

पुलिस छानबीन में जुटी

मौके पर घटना की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चला है। मौके पर पहुंची मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool