आलोक रंजन, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गयी। नदी शव के ऊपरी सतह पर उतराया हुआ दिखाई दिया, तो लोगों ने गांव में इसकी सूचना दी। सूचना पाकर गांव के लोग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आपको बता दें यह पूरा मामला थाना दोहरीघाट क्षेत्र अंतर्गत घाघरा नदी से सटे कमला तिवारीपुरा गांव का है। यहां पर स्थानीय गांव के निवासी श्रीकांत श्रीवास्तव (45) रविवार की सुबह खेत की ओर गया हुआ था। इसी दौरान घाघरा नदी में डूबने से उनकी मौत हो गयी। कुछ देर बाद शव नदी के ऊपरी सतह पर उतराता हुआ दिखा।
नदी में शव को देखकर लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए आसपास के सभी गांव में सूचना पहुंचा दिया। मृतक की पहचान होने ही परिजन मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।