विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट बाजार में एक प्रेमी और प्रेमिका के बीच हुए विवाद के बाद, दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पुलिस से कहासुनी हो गई। घटना में शामिल एक पक्ष के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मुहम्मदाबाद गोहना के कस्बा निवासी प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट बाजार आया था। यह लड़की के गांव के कुछ लोगों को नागवार गुजरा, जिसके बाद प्रेमी और लड़की के गांव के लोग आपस में भिड़ गए।
मारपीट के बाद, चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर थाने ले आए।
पुलिस से भी हुई कहासुनी
इस बीच, प्रेमी से मारपीट करने वाले पक्ष के कुछ लोग चौकी पर पहुंच गए और पुलिस से बहस करने लगे। शराब के नशे में धुत होकर उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालने और अपशब्दों का प्रयोग किया, साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इसके चलते पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
इस घटना के संबंध में थाना रानीपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 121(1), 352, 351(2), और 3(5) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया। मामले में आरोपी पांच लोग हैं, जिनकी पहचान रंजीत राजभर, सरोज राजभर, संजीत राजभर, शिवराज राजभर और दिनेश राजभर के रूप में हुई है। ये सभी हाजीपुर, थाना सरायलखंसी, जनपद मऊ के निवासी हैं।
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी खुरहट उ0नि0 संजय कुमार तिवारी, उ0नि0 बैभव कुमार पाण्डेय, हे0का0 प्रभाकांत मिश्रा, हे0का0 मिथिलेश कुमार यादव, और का0 योगेन्द्र बहादुर सिंह शामिल थे।