विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ। रानीपुर सीएचसी के डॉक्टर डीपी यादव की देखरेख में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। मेले में कुल 423 मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया, जबकि गंभीर स्थिति में पाए गए दो मरीजों को सीएचसी पर रेफर किया गया।
मरीजों को मिली सुविधाएं
* चिरैयाकोट पीएचसीः प्रभारी डॉक्टर धर्मेंद्र मणि त्रिपाठी ने मरीजों की देखभाल की।
* काझाखुर्द पीएचसीः डॉक्टर अजहरुद्दीन ने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दीं।
* काझा पीएचसीः डॉक्टर योगेश गिरी ने निशुल्क दवाइयां वितरित कीं।
डॉक्टर की सलाह
डॉक्टर डीपी यादव ने बताया कि बदलते मौसम और गिरते तापमान के कारण मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। खासकर मौसमी बुखार, प्लेटलेट्स की कमी, उल्टी-दस्त, और डायरिया के मामले बढ़े हैं। उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए निम्नलिखित सलाह दी:
* पानी उबालकर पीएं।
* आसपास के झाड़-झंखाड़ और गंदगी की सफाई करें।
* मच्छरदानी का प्रयोग करें।
* गर्म कपड़े पहनें और ठंड से बचाव करें।
* आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।
इस आयोजन के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई।