विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 नाजोपट्टी में एक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी तब हुई जब एक महिला दुकान साफ करने वहां पहुंची तो देखा की दुकान के बगल वाले कमरे में एक युवक का शव फंदे से लटक रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के आने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई।मृतक की पहचान प्रेमचंद उर्फ रोहित विश्वकर्मा पुत्र मोतीलाल निवासी सेमरा बड़ई थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ के रूप हुई है। युवक अपनी बुआ के घर रहकर कारपेंटर का काम करता था। मृतक के भाई उमाशंकर ने बताया कि मेरी पत्नी किरण दुकान पर झाड़ू लगाने गई तो उसने देखा कि कमरे में प्रेमचंद उर्फ रोहित विश्वकर्मा फांसी के फंदे से लटका हुआ है।
युवक ने अपने कमरे में लगाई फांसी
मृतक जिस कमरे में सोता था उसमें दो दरवाजे थे और दोनों ही दरवाजे अंदर से बंद थे। शव लटका देख वह घबरा गई और जोर से चिल्लाते हुए रोने लगी। जिसकी सूचना अपने पति को दी। वह पहुँच कर शव को देखकर इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को फोन कर दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
इस कोतवाली प्रभारी रविन्द्र नाथ राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। शव को फंदे से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम भेज दिया गया हैं। मृतक के मोबाइल को कब्जे में लेकर आत्महत्या करने की वजह पता लगाया जा रहा है।