Search
Close this search box.

जिले के समस्त तहसील मुख्यालयों पर 02 से 05 जनवरी तक संस्कृति उत्सव प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बलिया। प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव 2024-25 तहसील स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 02 जनवरी से 05 जनवरी तक जनपद के समस्त तहसील मुख्यालयों पर सूचना विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा संपन्न कराया गया। उल्लेखनी है कि संस्कृति परंपरा प्राचीन काल से ही धर्म, दर्शन, कला साहित्य से ही संगीत के क्षेत्र में संपूर्ण विश्वास अग्रणी रही हैं। यहां की सांस्कृतिक विरासत में कला एवं संगीत के क्षेत्र में गायन, वादन, नित्य एवं लोकनृत्य की विभिन्न शैलियों के प्रमुख गुरुओ, आचार्यों एवं कलाविदों की महती भूमिका रही है, जिन्होंने अपनी साधना से अनेक कीर्तिमान स्थापित कर देश का मान बढ़ाया है। इसमें उत्तर प्रदेश के कला गुरुओ एवं साधकों की एक अलग पहचान है। जनपद के अंतर्गत तहसील बलिया सदर, बांसडीह, रसड़ा, सिकंदरपुर, बैरिया एवं बेल्थरारोड पर विभिन्न विधाओं गायन, वादन एवं नित्य के अंतर्गत कलाकारों द्वारा प्रतियोगिता में भाग किया। जिनके प्रतिस्पर्धा का मूल्यांकन कर जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 10 जनवरी को कराई जाएगी। इसमें समस्त तहसीलों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool