Search
Close this search box.

गोरखपुर के ब्रह्मभोज में विवाद के बाद युवक की हत्या:- BRD में इलाज के दौरान तोड़ा दम।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।

गोरखपुर के गुलरिहा इलाके के बरगदहीं गांव में शनिवार रात रिश्तेदारी में शामिल होने आए युवक की ईंट से कूंचकर मारा गया था। गंभीर रूप से घायल युवक ने BRD मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामूली विवाद के बाद प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों ने वारदात को अंजाम दिया था।
कैसे शुरू हुआ विवाद?

रामगढ़ताल इलाके के धर्मेंद्र निषाद अपने बहनोई के पिता के ब्रह्मभोज में शामिल होने बरगदहीं के महरीन टोला आए थे। रात के भोजन कार्यक्रम के दौरान प्रॉपर्टी डीलर अनिल निषाद अपने साथियों के साथ पहुंचा। भीड़ के कारण कुर्सी नहीं मिलने पर वह नाराज होकर लौटने लगा। धर्मेंद्र ने रिश्तेदार होने के नाते उसे रोकने और मनाने की कोशिश की। इस दौरान अनिल के मौसी के बेटे आर्यन निषाद से कहासुनी हो गई।

घात लगाकर किया हमला

कहासुनी के बाद अनिल निषाद ने आर्यन, शाबिर (भटहट निवासी), और हरिओम यादव (परसौना निवासी) के साथ मिलकर धर्मेंद्र को सबक सिखाने की साजिश रची। चारों ने देशी शराब की दुकान के पास घात लगाई और धर्मेंद्र के वहां से गुजरते ही हमला कर दिया। मफलर में ईंट बांधकर धर्मेंद्र के सिर पर कई बार वार किए गए, जिससे वह मौके पर ही अचेत हो गया। बचाने पहुंचे बहादुर निषाद को भी गंभीर चोटें आईं।

इलाज के दौरान हुई मौत

घटना के बाद स्थानीय लोग धर्मेंद्र को आनन-फानन में बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। बहादुर निषाद का इलाज चल रहा है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool