सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।
गोरखपुर में साइबर अपराध का एक और मामला सामने आया है, जहां शाहपुर के शक्तिपुर, आम बाजार निवासी नितेश कुमार से साइबर अपराधियों ने पार्ट-टाइम नौकरी का झांसा देकर 6.55 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस घटना ने ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते खतरे को फिर उजागर कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप से शुरू हुआ फ्रॉड का खेल
नितेश कुमार ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से पार्ट-टाइम नौकरी का ऑफर मिला। मेसेज में दावा किया गया कि वह घर बैठे कुछ आसान टास्क पूरा करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस ऑफर ने उन्हें आकर्षित किया, और उन्होंने दिए गए निर्देशों का पालन शुरू कर दिया।
टेलीग्राम लिंक से शुरू हुई ठगी
मेसेज के बाद नितेश को एक टेलीग्राम लिंक भेजा गया, जहां उनसे टास्क पूरा करने के लिए कहा गया। शुरुआत में छोटे-छोटे टास्क दिए गए, जिन्हें पूरा करने के बाद उन्हें मामूली रकम लौटाई गई। इससे नितेश को विश्वास हो गया कि यह वास्तविक काम है। लेकिन धीरे-धीरे उन्हें और बड़े टास्क दिए गए, जिनके नाम पर जालसाजों ने उनसे 6.55 लाख रुपये वसूल लिए।
कैसे हुआ ठगी का एहसास?
जब नितेश को ठगी का एहसास हुआ, तब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की। लेकिन जालसाजों ने उन्हें रुपये लौटाने के बदले चार लाख रुपये और जमा करने की मांग की। इसके बाद नितेश ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
नितेश ने शिकायत में बताया कि टेलीग्राम आईडी @Sharma_9102s, @Nidhi200182 और @sjnsa122122 के जरिए उनसे संपर्क किया गया था। इन आईडी का उपयोग करके ठगों ने पूरा जाल बिछाया और बड़ी रकम हड़प ली।
पहचान के लिए जुटाए जा रहे डिजिटल सबूत
साइबर थाना पुलिस ने नितेश की शिकायत पर अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। SP सिटी अभिनव त्यागी ने कहा, “शुरुआती जांच में ठगी के आरोपों की पुष्टि हुई है। अपराधियों की पहचान के लिए डिजिटल सबूत जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”
ऑनलाइन ठगी के मामलों में बढ़ोतरी
यह मामला गोरखपुर में ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों की एक और कड़ी है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे जालसाज सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके लोगों को फंसाते हैं। आमतौर पर आसान और ज्यादा कमाई का लालच देकर लोगों से मोटी रकम ऐंठ ली जाती है।
पुलिस ने की सावधानी की अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अनजान नंबरों से आने वाले मेसेजों और लिंक पर भरोसा न करें। किसी भी ऑनलाइन काम में निवेश करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरूर करें। अगर किसी को इस तरह की ठगी का शिकार होना पड़े, तो तुरंत साइबर थाने में संपर्क करें।