Search
Close this search box.

मोबाइल फोन को किया गया बरामद व मोबाइल स्वामिनी ने बैरिया पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर CEIR पोर्टल के माध्यम से दर्ज मोबाईल गुमशुदगी की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय दक्षिणी श्री कृपाशंकर के पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री उस्मान महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना बैरिया को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आवेदिका का RealMe C61 मोबाइल बैरिया बाजार में मार्केट करते समय कहीं गिर गया था जिसके सम्बन्ध में आवेदिका द्वारा अपने मोबाइल की गुमशुदगी CEIR पोर्टल पर दर्ज करायी गयी था । जिसके क्रम में आज दिनांक 06.01.2025 को थाना बैरिया पुलिस टीम द्वारा CEIR पोर्टल पर रन कराये गये गुमशुदा मोबाईल को थाना क्षेत्र से बरामद कर मोबाइल स्वामिनी को नियमानुसार पुलिस टीम द्वारा सुपुर्द किया गया ।

बरामद करने वाली पुलिस टीम का नाम-
1.निरीक्षक श्री सुशील कुमार दूबे थाना बैरिया जनपद बलिया ।
2.क0आ0 संजय (CCTNS) थाना बैरिया बलिया ।
3.का0 अवधेश कुमार पाल (CCTNS) थाना बैरिया जनपद बलिया ।
4.का0 समद सिद्दीकी (CCTNS) थाना बैरिया जनपद बलिया ।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस ।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool