बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, वाराणसी।
बनारसी युवाओं ने बता दिया कि सर्दी में भी उनके कदम रुकते नहीं। छावनी क्षेत्र में रविवार सुबह 10 डिग्री टेंपरेचर में 10 साल के बच्चों के साथ 80 साल के बुजुर्गों ने अपना जोश दिखाया और बताया कि वो ठंडी से नहीं देने वाले।
विकास प्राधिकरण और छावनी परिषद की तरफ से रविवार सुबह बनारसगिरी 2.0 का आयोजन किया गया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव और हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी अम्बरीष सिंह भोला ने बनारसगिरी 2.0 का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम और वीडीए वीसी पुलकित गर्ग भी युवाओं के उत्साह में शामिल हुए।
युवाओं के लिए डांस का भी प्रोग्राम था। जुबा समेत अन्य फिल्मी गानों पर लोग जमकर नाचे और पसीना बहाया।बनारसगिरी का शुभारंभ करने पहुंचे कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गदा फेरा और लोगों से सेहत बनाने के लिए थोड़ा समय निकालकर एक्सरसाइज की अपील की।
मिर्जमुराद के बेनीपुर गांव निवासी 77 वर्षीय श्रीधर मिश्रा ने जोड़ी फेरकर सबको हैरान कर दिया। इस उम्र में भी ताकत का राज बताते हुए कहा कि वह सादा भोजन ही करते हैं। अलसुबह थोड़ी कसरत से शरीर चुस्त तंदुरुस्त रहता है।छोटे छोटे बच्चों ने स्केटिंग के जरिए खूब मस्ती की और अपने हुनर का प्रदर्शन किया। स्केट लेकर जब बच्चे अपने करतब दिखा रहे थे, लोगों ने तालियों से स्वागत किया।
बात बनारस की हो और शहनाई न हो तो सब अधूरा लगता है। भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान की धरती पर आयोजन में शामिल होने आए लोगों को शहनाई की धुन सुकून दे रही थी।
सिगिंग के लिए भी एक प्लेटफार्म तैयार किया गया था जहां लोग अपनी आवाज का जादू दिखाकर तालियां बटोर रहे थे।
डीएम, विधायक एक स्टाल पर लेमन ग्रास से बनी चाय का आनंद लिया। ग्रीन टी की जागरूकता को लेकर कैंपेन यहां चल रहा था।