चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला महिला का पैरः- PAC के जवानों ने बचाया।
बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, वाराणसी।
वाराणसी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर रविवार की सुबह 6 बजे वाराणसी-लखनऊ शटल पर चढ़ते समय एक महिला का पैर फिसल गया और वो चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गई। यह देख रहे ड्यूटी पर तैनात पीएसी की जवानों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को हाथ पकड़कर बाहर खींच लिया जिससे उसकी जान बच गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फिलहाल ड्यूटी पर तैनात दोनों पीएसी के जवानों की सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने प्रशंसा की है।
महाकुंभ के लिए लगी है डी दल की ड्यूटी
इस संबंध में जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया- सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशन में महाकुंभ मेला के दृष्टिगत स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में सर्च अभियान और अन्य व्यवस्थाओं के लिए 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी का डी दल प्लेटफार्म ऐप जीआरपी के सहयोग के लिए लगाया गया है।
सिपाही गौरव कुमार यादव और रोहित यादव की प्लेटफार्म नंबर 9 पर थी ड्यूटी
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया- पीएसी के दो सिपाही गौरव और रोहित प्लेटफार्म नंबर 9 पर ड्यूटी पर मौजूद थे । इसी दौरान गंगानगर कालोनीथन आदमपुर की रहने वाली महजबीन बानो ट्रेन संख्या 20401 वाराणसी-लखनऊ शटल एक्सप्रेस पर चढ़ने केलिए पहुंची थी। साथ में उनके पति एडवोकेट रिजवान अली भी साथ में थे।
चलती ट्रेन में चढ़ते में फिसला पैर
इंस्पेक्टर ने बताया- महिलाए महजबीन के चढ़ते हुए ट्रेन चल दी थी। ऐसे में उनका पैर फिसल गया और वो ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गईं। जिसपर दौड़कर दोनों पीएसी के जवानों ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें बाहर खींच लिया जिससे उनकी जान बच गई और मामूली चोट ही आई है। इस दौरान उनके पति मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने दोनों सिपाहियों की प्रशंसा की।