बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।
कड़ाके की ठंड से दिनचर्या प्रभावित करने लगी है। वाराणसी में सुबह से घना कोहरा छाया रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दो दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य है, लेकिन जमीन से छह किमी ऊपर चल रहीं बर्फीली हवा के कारण सर्दी सितम ढा रही है। वाराणसी में आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
2-3 तक जबरदस्त ठंड
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इस वजह से एक-दो दिन में ठंड का असर भी बढ़ेगा। कोल्ड वेव की शुरुआत भी हो सकती है। वाराणसी में आज विजिबिलिटी 150 मीटर है। हवा की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटे है।
AQI पहुंचा 96
वाराणसी में आज AQI 96 दर्ज किया गया। शहर के मलदहिया क्षेत्र की हवा सबसे अधिक दूषित है AQI 132 दर्ज किया गया है। वहीं कोहरे का प्रभाव ट्रेन पर भी देखने को मिल रहा है। सुबह के समय 12 ट्रेन 1-2 घंटे वहीं स्वतंत्रता सेनानी 5 घंटे विलम्ब से चल रही है।
क्या है जेट स्ट्रीम
जेट स्ट्रीम संकीर्ण, तेज हवा की धारायें (बैंड) हैं जो आम तौर पर पश्चिम से पूर्व की ओर चलती हैं। यह पृथ्वी की सतह से 11 से 13 किमी की ऊंचाई पर पाई जाती हैं। उत्तरी गोलार्ध में इन धाराओं की औसत स्थिति 20°N से 50°N अक्षांशों के बीच है। ध्रुवीय धारायें 30° से 70° उत्तरी अक्षांश के बीच बहती हैं।
आइए अब जानते स्वास्थ्य विभाग का क्या कहना है..
मौसम बदलने लगा है। लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में सर्दी-जुकाम, बुखार व खांसी के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। तापमान में उतार- चढ़ाव होने से दमा के रोगियों की दिक्कतें भी बढ़ी हैं। सांस फूलने की समस्या ग्रसित रोगी प्रतिदिन 50-100 की संख्या में पहुंच रहे हैं।
आइए अब जानते हैं कैसे करें बचाव
* पर्याप्त गरम कपड़े पहनें
* गुनगुने गरम पानी का सेवन करें
* फ्रीज में रखे पानी या सामान का सेवन बिल्कुल न करें
* बाहर का कुछ न खाएं-पीएं
* धूल व गर्द से बचकर रहें
सुबह ठंड कम होने पर ही टहलने जाएं