बेरुआरबारी। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनौली में शनिवार की रात नहर में आचानक ज्यादा पानी आ जाने के कारण नहर टूट गयी जिससे 30 बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गयी ।प्राप्त सूचना के अनुसार रतसङ रजवाहा जो करम्मर,दुर्गीपुर गोपालनगर बभनौली आदि गांवों से होकर मिश्रवलिया गावो आदि के तरफ जाती है , शनिवार रात नहर को अचानक ज्यादा पानी छोङे जाने से नहर टूट गयी जिससे सुशील मिश्र ,सुरेश राम, अशोक राजभर, बृजेश राजभर अखिलेश मिश्र, अरुण प्रकाश मिश्र, अवधेश मिश्र इत्यादि किसानों की 30 बिगहा से ज्यादा खड़ी गेंहू की फसल पानी मे डूब गयी। ग्रामीणों का आरोप है
कि रतसङ रजवाहा में बीते कई सालों से पानी नहीं आ रहा है अगर नहर में पानी छोड़ भी जाता है तो ग्राम पंचायत करमर या उसके आसपास के गांव के किसान ही अपनी फसल की सिंचाई करने के लिए पानी को रोक लेते हैं इधर कई सालों से नहर में पानी नहीं आ रहा है तथा नहर की सफाई भी सालों से नहीं हुई है ग्रामीणों का आरोप है कि नहर की पानी की रखवाली करने वाले बेलदार भी कभी पानी को टेल तक पहुंचाने की कोशिश नहीं करते,5 ना कभी इधर दिखाई ही देते हैं। इस संबंध में बात करने के लिए सिंचाई विभाग के जे ई से बात करने की कोशिश की गई तो जे ई साहब का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। इस कड़ाके की ठंड में ग्रामीणों द्वारा रविवार सुबह नहर को बांधने का सफल प्रयास किया गया जिससे टूटी नहर तो बंद गई लेकिन प्रश्न यह उठता है कि 30 बीघा गेहूं की जो फसल पानी से बर्बाद हो गई है उसकी क्या सिंचाई विभाग उचित मुआवजा किसानों को देगा । पूर्व प्रधान श्री ववन भारती ने बताया कि अगर सिंचाई विभाग गेहूं की बर्बाद फसल का उचित मुआवजा किसानों को नहीं देता है तो किसानो द्वारा तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्टर
सुधीर कुमार मिश्र