Search
Close this search box.

जिलाधिकारी ने तहसील सदर में सुनी जनशिकायतें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जनपद बलिया के सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने तहसील सदर में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में शिकायतकर्ता श्रीकांत यादव निवासी-शिवपुर दियर नंबरी ने बताया कि विपक्षी द्वारा रास्ते पर प्रतिदिन कूड़ा कचरा किया जा रहा है, बीडीओ द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए खंड विकास अधिकारी, दुबहड़ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 132 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
समाधान दिवस में भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत, अवैध कब्जा हटाए जाने, वरासत, पेंशन तथा सड़क बनाए जाने आदि से सम्बन्धित मामले आए, जिसमें संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर श्री आत्रेय मिश्रा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्री अभिनेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजयपति द्विवेदी तथा जिला विकास अधिकारी श्री आनंद प्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool