विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
रानीपुर के चिरैयाकोट विद्युत उपकेंद्र के अल्देमऊ फीडर से जुड़े खोदासपुर और रसूलपुर गांवों में मेगा ड्राइव अभियान के तहत विद्युत बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई की गई। उपखंड अधिकारी ई. उमेश चंद्र के नेतृत्व में चलाए गए ।
1.30 लाख की बकाया वसूली
चेकिंग अभियान के दौरान 20 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना (OTS) के तहत पंजीकरण कराया, जिससे बकाया भुगतान में तेजी आई। इसके अलावा, अभियान के दौरान ₹1.30 लाख की बकाया राशि वसूली गई।
125 फर्जी उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटे
अभियान के दौरान 125 फर्जी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। उपखंड अधिकारी ई. उमेश चंद्र ने बताया कि यह अभियान फर्जी कनेक्शनधारकों और बकायेदारों के खिलाफ जारी रहेगा। अभियान में उपखंड अधिकारी के साथ अवर अभियंता अर्जुन कुशवाहा, दिवाकर, और उपकेंद्र की पूरी टीम सक्रिय रही। उन्होंने सभी फीडरों पर बकायेदारों की पहचान और वसूली सुनिश्चित की।