Search
Close this search box.

मंत्री संजय निषाद ने सपा पर जमकर साधा निशानाः- बोले- संभल के सांसद अब सम्भल जाएं।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का कार्यकर्ताओं में जमकर स्वागत किया। गुरुवार को मंत्री संजय निषाद संविधान अधिकार न्याय यात्रा लेकर मऊ पहुंचे। यहाँ उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा और संभल सांसद को संभलने की चेतावनी भी दे दी। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में संजय निषाद के समर्थक यात्रा में शामिल हुए।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद सहारनपुर जनपद से संविधान अधिकार न्याय यात्रा को लेकर गुरुवार को मऊ पहुंचे। यहाँ उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर निषाद समाज के हित में बात करते हुए समाज को जगाने का प्रयास किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुसलमान ही नहीं बल्कि निषाद समाज के लोग भी दबे-कुचले है। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा कि संभल नहीं अब उनको सम्भल जाना चाहिए। सपा को अपने भाड़े के पहलवानों को हटाकर अखाड़ा के असली पहलवानों को मैदान में उतारना चाहिए। मुलायम सिंह की तरह अखाड़े के असली पहलवानों को लाना चाहिए।उन्होंने आगे बताया कि निषाद, केवट, मल्लाह सहित कई जातियों को SC का दर्जा देने की मांग के लेकर यह रथ यात्रा निकाली जा रही है। पदयात्रा का शुभारम्भ सहारनपुर जिले के मां शाहकुंभरी देवी शक्तिदेवी पीठ से 30 नवंबर को किया गया था। यह यात्रा राज्य निषाद बाहुल्य विधान सभा से सम्बंधित 200 विधान सभा क्षेत्र से होते हुए दिल्ली पहुंचने के उपरांत समाप्त किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

जनपद बलिया में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित की गयी जन जागरूकता रैली ।