बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नगर की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इसी के साथ बच्चों के लिए हॉट कुक्ड मील योजना का आंगनबाड़ी केंद्रों पर क्रियान्वयन करने के भी निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, शौचालय, लर्निंग लैब के रूप में चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई।
विकास भवन के सभागार में बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 129 आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिस ब्लॉक में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है, उसको तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए जमीन का चिन्हांकन करने का निर्देश दिया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिस विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए जमीन की समस्या हो रही है उसका निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। इस दौरान ट्रेनिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने जल्द से जल्द आंगनबाड़ियों की आईडी जेनरेट करने के सख्त निर्देश दिए।स्टेडियो मीटर मशीन की समीक्षा के दौरान 981 मशीन खराब, इन्फेंट वेइंग स्केल मशीन की समीक्षा में 722 मशीन खराब, मदर कम चाइल्ड वेइंग मशीन में 1120 मशीन खराब पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने सीडीपीओ को तत्काल नई मशीन खरीदने के निर्देश दिए एवं अगली बैठक में जिस सीडीपीओ की स्थिति खराब पाई गई उसके खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई।