बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवंटित सरकारी आवास में अवैध कब्जा होने से स्वास्थ्य कर्मी परेशान हैं। जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. धनंजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। आवास को कब्जामुक्त कराने के लिए सीएमओ से लेकर एसपी तक पत्र लिख दिया है।
आपको बता दें कि जिला अस्पताल के कर्मचारियों को रहने के लिए अस्पताल के पिछ लगभग 80 से ज्यादा आवास उपलब्ध है। लेकिन पिछले कई वर्षों से यह आवास कर्मियों को आवंटित होने के बावजूद भी खाली नहीं कराया जा सका है। यहाँ लगभग 8 आवस में बाहरी लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है।यही वजह है कि इन आवासों में अस्पताल के कर्मियों को रहने के लिए जगह नहीं बची है। जिलाधिकारी के आदेश पर सीएमएस ने खाली पड़े आवास को स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवंटित कर दिया, लेकिन आवास खाली नहीं होने के कारण कोई भी स्वास्थ्य कर्मी उसमें नहीं रह पा रहा है।
सभी आवासों को कब्जामुक्त कराने के लिए सीएमएस डा. डीके सिंह ने कमर कस ली है। उन्होंने सबसे पहले जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र के माध्यम से आवास खाली कराने का निवेदन किया था, लेकिन उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। जिसके बाद अब सीएमएस ने एसपी को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया है।
जिसके बाद पुलिस ने अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना भी शुरू कर दिया है। सीएमएस के इस कार्यवाही से अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया है। कई लोग तो आवास में ताला लगाकर फरार भी हो गए हैं। ऐसे में अब सीएमएस से ताला तोड़कर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवास की व्यवस्था कर दी है।